ISL 6: आज बेंगलुरू करेगा हैदराबाद की मेजबानी

मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में आज यहां श्री कांतिरावा स्टेडियम में हैदराबाद एफसी के खिलाफ होने वाले मैच को जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचना चाहेगी. बेंगलुरू इस वक्त 14 मैचों में 25 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. उससे आगे एफसी गोवा और एटीके हैं, जिनके 27-27 अंक हैं. बेंगलुरू का अपने घर में शानदार रिकॉर्ड रहा है और टीम ने पिछले तीन मैचों में यहां जीत हासिल की है. इसके अलावा इस सीजन में उसने घर में केवल चार ही गोल खाए हैं

मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू ने अपने पिछले मैच में ओडिशा एफसी को एकतरफा अंदाज में 3-0 से मात दी थी. उस मैच में स्ट्राइकर देशोर्न ब्राउन ने टीम का नेतृत्व किया था. टीम को ब्राउन से एक बार फिर हैदराबाद के डिफेंस के खिलाफ अच्छे नेतृत्व की उम्मीद होगी. हैदराबाद की टीम इस सीजन में अब तक एक भी क्लीन शीट हासिल नहीं कर पाई है.

हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में घर में मुम्बई सिटी को 1-1 से ड्रॉ पर ही रोका है. टीम हालांकि घर के बाहर अब तक एक भी अंक हासिल नहीं कर पाई है और नए कोच जेवियर लोपेज को उम्मीद है कि उनकी टीम बेंगलुरू के खिलाफ अच्छे परिणाम हासिल कर सकती है. हैदराबाद की टीम एक जीत और तीन ड्रॉ के सहारे छह अंक लेकर अंकतालिका में सबसे नीचे है. टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. इस मैच में हैदराबाद के मार्सिलिन्हो और बोबो जैसे आक्रामक खिलाड़ियों के सामने बेंगलुरू के डिफेंस में सेंध लगाने की चुनौती होगी, जिसने कि इस सीजन में अब तक केवल नौ ही गोल खाए हैं.

रोहित और शमी की तारीफ में सहवाग ने किया ऐसा ट्वीट, सोशल मीडिया पर दीवाने हुए लोग

रामकुमार को टाटा ओपन महाराष्ट्र में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री, इन खिलाड़ियों के साथ खेलना होगा मैच

साइना नेहवाल की बढ़ी परेशानी, राजनीति के क्षेत्र में गई तो ओलंपिक की राह में रह जाएंगी पीछे

Related News