गुरुवार को एफसी गोवा ने यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मेजबान और दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को 4-3 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में एक बार फिर टॉप पर है। मेजबान चेन्नइयन एफसी का यह नौवां मैच था। यह टीम दो जीत, तीन हार और इतने ही ड्रॉ से नौ अंक लेकर 10 टीमों की तालिका में आठवें स्थान पर है। दूसरी ओर, गोवा का यह 10वां मैच था। गोवा की टीम छह जीत, तीन ड्रॉ और एक हार के साथ 21 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर कब्ज़ा किया है। गोवा की यह लगातार चौथी जीत है। इस सीजन में गोवा सबसे अधिक 6 जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है। गोवा के लिए अहमद जाहो ने 26वें, ब्रेंडन फर्नाडिस ने 41वें, हूगो बोउमोस ने 45वें और फेरान कोरोमिनास ने 63वें मिनट में गोल किए जबकि मेजबान टीम के लिए आंद्रे शेम्बरी ने 57वें, रफाएल क्रिवेलारो ने 59वें तथा 91वें मिनट में गोल किए। आधा दर्जन गोल वाले इस मैच का पहला हाफ पूरी तरह गोवा के नाम रहा। उसने 3-0 की बढ़त के साथ एक लिहाज से यह मैच अपने नाम कर लिया। इस हाफ की शुरुआत में चेन्नइयन एफसी ने अच्छी इच्छाशक्ति दिखाई और गोवा को कई मौकों पर चुनौती दी लेकिन पहले हाफ के मध्यांतर के बाद मानो उसने घुटने टेक दिए। इसी का फायदा उठाकर गोवा ने एक के बाद एक तीन गोल करते हुए अपने लिए तीन अंक हासिल किए| दूसरे हाफ में जीत की कगार पर पहुंचकर तीन अंक गंवाना शायद गोवा को मंजूर नहीं था और इसी कारण उसने हमले तेज कर दिए। 63वें मिनट में बोउमोस और कोरो ने मूव बनाया, जिस पर गोल करते हुए कोरो ने स्कोर 4-2 कर दिया। बोउमोस ने कोरो को एक थ्रू बॉल दिया था, जिसे लेकर वह बॉक्स में गए और गोल दाग दिया। यह कोरो का इस सीजन में सातवां गोल है। इसके बाद मैदान पर दोनो टीमों के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इस दौरान कुछ बदलाव हुए और माहौल गर्म होने के कारण कुछ कार्ड भी दिखाए गए। बराबरी को आतुर चेन्नई की टीम ने 91वें मिनट में क्रिवेलारो की मदद से अपना तीसरा गोल कर मैच में रोमांच ला दिया। अंडर 19 वर्ल्ड कप: युवा खिलाड़ियों को रोहित शर्मा की सलाह, कहा- बड़े शॉट खेलने में कोई बुराई नहीं.... वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक विजेता गौरव बिधूड़ी ओलंपिक ट्रायल से बाहर होने पर भड़के टीम इंडिया को ट्रोल करना शोएब मलिक को पड़ा भारी, भारतीय फैंस ने कर दी बोलती बंद