नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे एक वकील को सर कलम करने की धमकी मिली है। दरअसल, वकील विनीत जिंदल के घर पर एक पर्चा फेंका गया है जिसमें लिखा है कि- 'अल्लाह का पैगाम है तेरा भी सर तन से जुदा करेंगे जल्द ही।' इसके फ़ौरन बाद विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है और अपनी शिकायत दर्ज कराई है। DCP नॉर्थ ईस्ट उषा रंगनानी के अनुसार, अभी हमें PCR कॉल मिली है, इसकी छानबीन करेंगे। पुलिस ने बताया है कि विनीत जिंदल को पहले से ही दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा दे रखी है, उनकी सुरक्षा में दिल्ली पुलिस का एक PSO तैनात किया गया है। खबर तो ये भी है कि जिंदल ने कुछ दिन पहले एक और PSO की मांग की थी। विनीत जिंदल ने मीडिया को बताया है कि तो उन्होंने बताया कि उनके घर में एक CCTV कैमरा लगा हुआ है। वो 24 घंटे काम करता है। किन्तु, पर्चा फेंकने वाले का चेहरा कैमरे में कैद नहीं हो सका है। ऐसे में पुलिस को आरोपी ढूंढने में अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि इससे पहले भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा मामले में कुछ लोगों को 'सर तन से जुदा' की धमकियां इस्लामी कट्टरपंथियों ने दी थीं। नूपुर शर्मा के लिए 'सर तन से जुदा' जैसा विवादित बयान देने वाले गौहर चिश्ती को हैदराबाद से अरेस्ट किया गया था। इससे पहले गाजियाबाद में भी एक वकील को 'सर तन से जुदा' करने की धमकी दी गई थी। उसका कसूर केवल इतना था कि उसने कन्हैयालाल लाल की नृशंस हत्या की निंदा की थी। देश के कई दूसरे राज्यों में भी लोगों को इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा ऐसी ही धमकियां मिल रही हैं। ये सभी या तो नूपुर के समर्थक के रूप में देखे गए हैं या फिर उन्होंने हाल के दिनों में उदयपुर या फिर अमरावती हत्याकांड की निंदा की है। अब, इस कट्टरपंथ की आग सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गई है, और वकील विनीत जिंदल को भी अल्लाह का नाम लेकर सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया गांधी से आज फिर पूछताछ, ED ढूंढ रही इस सवाल का जवाब कांग्रेस ने कभी भी संविधान का सम्मान नहीं किया: प्रधान दिल्ली: IGI एयरपोर्ट से सीधे LNJP अस्पताल भेजे जाएंगे मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज