नई दिल्ली: डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस (DOS) के इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने कई पदों पर रोजगार निकाला है जो कोई भी योग्य कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहता है. उससे पहले नोटिफिकेशन ज़रूर पढ़ ले. Number of posts: 313 Name of Posts: 1. Assistant: 311 2. Additional division clerk: 2 Eligibility : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से arts/commerce/ management/ science/ computer applications में फर्स्ट क्लास से पास होने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. (अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन ज़रूर देखे). Age limit : 18 और 26 साल के बीच होनी चाहिए (अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन ज़रूर देखे). Salary : चयनित कैंडिडेट्स को शुरुआती 25,000 रुपये वेतन मिलेगा. Job selsction : रिटर्न और स्क‍िल टेस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स का होगा चयन. लिख‍ित परीक्षा 15 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 9 शहरों में होगी, इसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, नई दिल्ली और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं. How to apply : इसरो की ऑफिश‍ियल वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. Last date : ऑनलाइन एप्ल‍िकेशन भेजने के लिए 31 जुलाई आख‍िरी तारीख है. एप्ल‍िकेशन फीस जमा करने के लिए 1 अगस्त तक का समय है. उत्तरप्रदेश बोर्ड में अब सिलेबस के रूप में पढ़ाया जाएगा GST MPSC के 37 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन बेरोजगार इंजीनियरों के लिए निकली जॉब वैकेंसी