भारतीय स्पेस सेंटर ISRO एक और कीर्तिमान रचने जा रहे है. जिसे जान कर आपको खुद के भारतीय होने पर गर्व करने का एक और कारण मिल जायेगा. वलेंटाइन डे के अगले दिन यानि की 15 फरवरी को ISRO एक साथ 104 सॅटॅलाइट लांच कर के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. ये पहला मौका होगा जब कोई स्पेस सेंटर इतनी बड़ी संख्या में सैटेलाइट्स स्पेस में भेज रहा है. अब तक ये रिकॉर्ड रूस के नाम है. जिसमे साल 2014 में स्पेस में एक साथ 37 सैटेलाइट्स लांच की थी. इन सैटेलाइट्स में 3 भारतीय, 88 US की, और बाकि इजराइल, कज़ाकिस्तान, नेदरलॅंड्स, स्विटज़रलैंड्स की सैटेलाइट्स शामिल है. ISRO इन सैटेलाइट्स को लांच करने के लिए PSLV-C37 राकेट का इस्तेमाल करेगा. ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- Photos : ये है दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत मॉडल्स, कमाती है करोड़ो-अरबो Video : Kiss Day पर देखिये बॉलीवुड के सीरियल किसर के Kiss महिलाओं को दुष्कर्म से बचाने आ गयी एंटी-रेप अंडरवियर मिलिए दुनिया के टॉप Male Models से जो हैं India के