वाहन निर्माता कंपनी इसुजु ने भारत में अपनी नई SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी इस को 11 मई, 2017 तक लॉन्च करेगी। भारत में इस कार की अनुमानित कीमत 24 से 28 लाख के बीच रखी जा सकती है। आइए जाने इसकी खासियत, खासियत- 1.इसुजु की यह नई कार मार्केट में टोयोटा फोर्चुनर, शेवरले ट्रेलब्रेजर और फोर्ड एंडेवर की टक्कर की होगी। 2.कंपनी अपने D-max v-Cross का प्रोडक्शन आंध्र प्रदेश स्थित सिरी सिटी प्लांट में करती है। 3.कंपनी इस नई एसूयवी MU-X को प्रोडक्शन भी इस प्लांट में कर सकती है। कंपनी MU-X एसूयवी को कॉम्पेटिटिव कीमत में पेश करेगी। 4.यह एसयूवी वर्तमान में चल रही कंपनी की MU-7 को रिप्लेस करेगी। 5.अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसुजु ने MU-X एसयूवी को 3.0 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया है। 6.इस इंजन के साथ यह कार 174 बीएचपी की पॉवर के साथ 380 न्यूटन मीटर टार्क भी जनरेट करती है। 7.कंपनी भारत में इस कार को इस इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। 8.इसके पॉवर और टार्क में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। 2020 तक उबेर लांच करेगी अपनी फ्लाइंग कैब जानिए नई स्विफ्ट डिजायर 'टुअर' कब होगी लांच अक्टूबर में लांच होगी होंडा की ये सुपरबाइक भारतीय सड़कों पर जल्द दस्तक देगी JLR की SUV वेलार, जाने इसकी खासियत