इंदौर: कोरोना के कारण फिर से कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है वही इस बीच इंदौर समेत फतेहाबाद-रतलाम सेक्शन बंद होने जा रहा है। रेलवे ने इसकी तैयारी कर ली है। इस रूट पर कुछ ट्रेनों को 20 मई तक रद्द कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट तथा दो ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है। वहीं, रेलवे सेक्शन के कर्मियों को भी शिफ्ट करेगा। प्राप्त खबर के अनुसार, रेलवे कह रहा है कि इंदौर-रतलाम में लॉकडाउन है तथा बुकिंग बेहद कम है, इसलिए ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। जबकि दूसरी तरफ सूत्र बताते हैं कि लक्ष्मीबाई नगर से रतलाम सेक्शन के 12 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें अधिकतर स्टेशन मास्टर हैं। कर्मियों में भी संक्रमण रफ़्तार से बढ़ रहा था इसलिए भी रेलवे ने यह फैसला लिया है। इन ट्रेनों को गिया गया निरस्त:- रेलवे ने महू-इंदौर-रतलाम के मध्य 5 डेमू ट्रेन, इंदौर-दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन, इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेन:- इंदौर-ग्वालियर ट्रेन इंदौर-रतलाम के मध्य निरस्त तथा इंदौर-भिंड ट्रेन इंदौर-रतलाम के बीच निरस्त कर दी गई है। डायवर्ट ट्रेन:- इंदौर-जोधपुर एक्स. को वाया उज्जैन, नागदा-रतलाम होकर चलाया जाएगा। हरियाणा में हुआ कोरोना का बड़ा विस्फोट, एक से बाद बढ़ रहे कोरोना के केस पंजाब सरकार ने दिया राज्य के लौह और इस्पात उद्योग में परिचालन को बंद करने का आदेश पंजाब में टूटा कोरोना के संक्रमण का रिकॉर्ड, तेजी से बढ़ रहे नए मामले