इनकम टैक्स का छापा, टॉयलेट से 3 किलों सोना और 7 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद

नई दिल्ली : एक ऑटो स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी के मालिक ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसने जिन्दगी में जो भी काली कमाई की है. एक दिन उसी काली कमाई पर आयकर विभाग का छापा पड़ जायेगा. जी हाँ घटना नई दिल्ली की है यहाँ आयकर विभाग ने शनिवार को क्षेत्र में एक ऑटो स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी के 50 जगहों में छापेमारी की और सात करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है.

आयकर विभाग को यहाँ से लगभग 7 करोड़ रुपये कैश और 3 किलो सोने के बिस्कुट भी मिले है. खबर के अनुसार आयकर विभाग ने गुरुग्राम, फरीदाबाद,  नई दिल्ली और गाजियाबाद में छापेमारी की है. आयकर विभाग वालों को यहाँ मालिक द्वारा टॉयलेट में 3 किलो सोने के बिस्कुट छिपाकर रखे हुए मिले है. इसके साथ ही इनकम टैक्स की टीम ने 7 करोड़ से ज्यादा की रकम कैश में भी पकड़ी है. 

खबर मिली है कि यह ऑटो कंपनी ऑटो स्पेयर पार्ट्स बनाने का काम करती है. इनकम टैक्स अधिकारी ने पहचान नहीं बताने की शर्त पर  कम्पनी का नाम जय भारत मारुति समूह बताया है और कहा है कि यह कम्पनी मारुति सुजुकी और अशोक लेलैंड जैसी कंपनियों को ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स सप्लाय करती है.  

बेरहम शिक्षक की पिटाई से बच्चों के पीठ और हाथ-पांव पर बने गहरे निशान

जब सलमान के प्लेन का एयरपोर्ट पर टूटा सोने से बना एस्केलेटर

रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब रेलकर्मी नहीं चला पाएंगे यूट्यूब, व्हाट्सएप

स्कूल गार्ड ने शराब छिड़ककर जिंदा मासूमों को किया आग के हवाले

 

Related News