नक्सलियों की साजिशो का पर्दाफाश

रायपुर:  छत्तीसगढ़ पुलिस और बालोद में आईटीबीपी कि टीम ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है, टीम ने करीबन 16 किलो जिलेटिन, 5 किलो अमोनियम नाइट्रेट सहित कई बम बनाने वाली सामग्री बरामद की है.

बताया जा रहा है आईटीबीपी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मुखबिर की सुचना के आधार पर नक्सलियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की वही उन्हें उस छापेमारी के दौरान संयुक्त टीम ने कट्टापार कोपेनकड़का के जंगलों और पहाड़ों में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई.

बता दे कि 16 फरवरी को पकड़े गए कुख्यात नक्सलियों कमांडर की निशानदेही के बाद टीम ने कई इलाकों में छापेमारी की थी. इसी दौरान उन्हें 16 किलो जिलेटिन, 5 किलो अमोनियम नाइट्रेट सहित बम बनाने वाली का काफी सामान बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस भी नक्सलियों से और  पूछताछ कर रही है.

 

पत्नी को गेर 2 पुरुषो के साथ देख बौखलाया पति, और

स्टेशन पर खड़ी महिला के साथ सरेआम की गन्दी हरकत

BJP और शिवसेना को साथ आना ही होगा:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

 

Related News