न्यूजर्सी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप 27 अक्टूबर को हैदराबाद में आंत्रप्रेन्योरशिप पर आयोजित होने वाली वर्कशॉप में भाग लेंगी। जिसमें करीब 300 युवा भागीदारी करेंगे। विशेष बात यह है कि, इस सम्मेलन में 18 विद्यार्थी मदरसे के हों। इवांका अपने पहले भारत दौरे पर आऐंगी। हालांकि इसके बाद इवांका नवंबर में भारत आऐंगी। वे तीन दिवसीय दौरे पर होंगी। मगर उसके पूर्व हैदराबाद में सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। भारत के लिए यह विशेष अवसर होगा। वे यहां पर लगभग 1 हजार से भी अधिक कारोबारियों, व्यवसायियों को संबोधित करेंगी। यह आयोजन हैदराबाद स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्ततौर पर आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के चांसलर जफर को जब इस आयोजन को लेकर जानकारी मिली तो, उन्होंने नीति आयोग और यूएस से अपील की कि, विद्यार्थियों के लिए वर्कशाॅप का आयोजन हैदराबाद में ही किया जाए। उन्होंने कहा कि, मदरसे के बच्चों को इसमें इसलिए शामिल किया जाएगा क्योंकि अगर उन लोगों को सही जानकारी दी जाएगी तो, वे भी व्यापार बढ़ाने के लिए नए रास्ते निकाल सकते हैं। प्रेमिका जलती रही जिंदा, भाग निकला प्रेमी अमेरिका में आए तूफान को लेकर एक मंच पर आए 5 राष्ट्रपति अलकायदा का आतंकी अमेरिकी सेना के ठिकानों पर हमले का दोषी करार