मात्र 5,999 की कीमत पर मिल रहा ड्यूल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी iVoomi ने मंगलवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लांच किए. कंपनी ने ‘i1’ और ‘i1s’ सीरीज के स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए है. इन स्मार्टफोन्स की ख़ास बात यह है कि ये दोनों ही फोन ड्यूअल कैमरे के साथ आते है. कंपनी ने ‘i1’ को 5,999 रुपए में जबकि ‘i1s’ स्मार्टफोन को 7,499 रुपए में पेश किया है. वहीं ‘i1’ में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. बात करें ‘i1s’ स्मार्टफोन की तो इसमें तीन जीबी की रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी ऑफर की गयी है.

 इन दोनों ही फोन की स्क्रीन 5.45-इंच की है जो कि एचडी इंफिनिटी एड डिसप्ले के साथ आती है. साथ ही ये दोनों हैंडसेट एंड्राइड नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते है. इन स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बड़ी बैटरी उपलब्ध कराई गयी है. इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत है इनका ड्यूल रियर कैमरा सेटअप. इन डिवाइसों में 13 मेगापिक्सल और दो मेगापिक्सल का ड्यूअल रियर कैमरा उपलब्ध कराया गया है.

इस मौके पर आईवूमि के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विन भंडारी ने बताया कि, "हम ‘i1’ और ‘i1s’ को अपने दूसरे फ्लैगशिप सीरीज के रूप में लॉन्च करते हुए अत्यधिक उत्साहित हैं." अगर आप भी इस फोन को खरीदने की इच्छा रखते है तो ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

 

अब कॉकरोच को मारेगा ये गैजेट

‘प्लांट टैटू सेंसर’ पौधों के पानी को करेगा ट्रैक

सेना को मिलेंगे भारत में बने डिफेंस टेक्नोलॉजी के हथियार

 

Related News