इयोन मोर्गन ने बताया विराट को टर्निंग पॉइंट

कानपुर : ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 में जीत के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि, पहले टी20 मैच में टीम ने इस पूरे दौरे में अब तक का सबसे अच्चा प्रदर्शन किया. जिसके बदौलत इंग्लैंड, भारत को सात विकेट से हराने में सफल रही,

उसके बाद मोर्गन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह काफी हद तक एक अच्छा मैच रहा है. मैच में टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले से दवाब थोड़ा काम रहा था. लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी की इसके साथ उन्होंने टाइमल मिल्स और क्रिस जोर्डन की तारीफ करते हुए कहां कि उन्होंने अपने प्रदर्शन में दिखा दिया कि उन्हें टीम में क्यों शामिल किया गया. उन दोनों ने इंग्लैंड टीम के लिए बेजोड़ प्रदर्शन किया इसके साथ ही मोईन अली ने बीच के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की.

फिर मोर्गन कहते है कि विराट कोहली का विकेट हासिल करना हमारे लिए एक टर्निंग प्वाइंट रहा. मोर्गन ने कहा, ‘विराट को आउट करना अहम रहा. गेंदबाजों ने शानदार भूमिका निभायी. उन्हें रनों के लिये जूझना पड़ा जो हमारे लिये अच्छा संकेत है ’.

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पिता का निधन, आज होंगे सुपुर्द-ए-खाक

स्टाम्प उखाड़ने के बाद भी OUT नही हुआ यह खिलाडी

डेब्यू मैच में ही कर दी गलती , राष्ट्रगान के समय च्युइंग गम चबाते दिखे परवेज तो भड़के फैंस

 

Related News