नई दिल्ली : राज्य शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होने का सिलसिला जारी हैं. पिछले दिनों झारखण्ड बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया था. जबकि आज ओड़िशा बोर्ड ने 12 वीं आर्ट्स-कॉमर्स के नतीजे जारी कर दिए हैं. वहीं कल पश्चिम बगला बोर्ड, त्रिपुरा बोर्ड न भी 12वीं कक्षा के परिणाम जारी किए थे. अब इन सब ख़बरों के बीच एक ताज़ा ख़बर के मुताबिक, झारखण्ड बोर्ड जल्द ही 10वीं कक्षा का परिणाम भी जारी करने वाला हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखण्ड शिक्षा बोर्ड आगामी सोमवार या मंगलवार को 10वीं कक्षा के परिणाम जारी कर सकता हैं. इसी के साथ लाखों छात्रों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. ऐसे उम्मीदवार जोस इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे, वे अपना परीक्षा परिणाम झारखण्ड शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Jac.nic.in और jharresults.nic.in पर आसानी से देख सकते हैं. JAC बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी. इससे पहले 12वीं कक्षा के परिणाम बोर्ड ने 7 जून को घोषित किए थे. ये परीक्षाएं 8 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. 4 लाख 31 हजार स्टूडेंट्स ने शिरकत की थी. 12वीं कक्षा के परिणाम जेएसी चेयरमैन अरविंद प्रताप सिंह द्वारा जारी किए गए थे. Odisha 12th Result : कॉमर्स-आर्ट्स के नतीजे घोषित, यहां देख सकते है छात्र West Bengal बोर्ड 12th Result : परिणाम घोषित, इन छात्रों ने लहराया परचम वेस्ट बंगाल 12th Result : घोषित हुआ परीक्षा परिणाम, यहां देखें छात्र