जगुआर की नई जनरेशन XJ सिडान फुल इलैक्ट्रिक होगी

जगुआर अपनी महंगी और लग्ज़री कारों के लिए मशहूर है. लंबे समय से जगुआर की सबसे महँगी सिडान XJ में बदलाव को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है. हम आपको असलियत से वाकिफ करवाते है.

जगुआर ने कन्फर्म किया है कि नई जनरेशन XJ सिडान फुल इलैक्ट्रिक होगी 2018-2019 की शुरूआत में इसे लॉन्च कर सकती है. नई जनरेशन जगुआर XJ कंपनी की पहली XJ मॉडल के 50 साल पूरे होने पर लॉन्च की जाएगी. जगुआर का मुकाबला टैस्ला मॉडल एस जैसी इलैक्ट्रिक कारों से होगा. नई जनरेशन XJ सिडान को दूसरे ही स्तर पर चहुंचाने का फैसला लिया है. जगुआर की यह कार इलैक्ट्रिक कारों में कंपनी की सबसे महंगी कार भी हो सकती है. नई जनरेशन XJ को इलैक्ट्रिक बनाने के साथ ही कंपनी की इच्छा है कि वह मर्सडीज़-बैंज़ S-क्लास, BMW 7 सीरीज़, लैक्सस LS और ऑडी A8 जैसी कारों से आगे बढ़ने की है. जहां मर्सडीज़-बैंज़, BMW और लैक्सस जैसी कारें अपने मॉडल में हाईब्रिड सिस्टम उपलब्ध करा रही हैं, वहीं ऑडी जल्द ही बाज़ार में अपनी इलैक्ट्रिक कार A8 ई-ट्रॉन उतारने वाली है. जगुआर ने आने वाली इलैक्ट्रिक सिडान का डिज़ाइन और ढांचा तैयार कर लिया है . कंपनी की इस डिज़ाइन लैंग्वेज को जगुआर की आने वाली इलैक्ट्रिक कारों में देखा जाने वाला है.

जून में शुरू होगी सेमी हाई स्पीड स्वचालित ट्रेन

साल 2018 मे मारुती का क्या है प्लान ?

मर्सडीज़-बैंज़ की लाइन-अप में 10 इलैक्ट्रिक कारें

 

Related News