नई दिल्ली: जहांगीर पुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने हिंसा के 37 आरोपियों के विरुद्ध 2063 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा अब तक 37 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है। अभी भी 8 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा 186, 353, 332, 323, 436, 109, 147, 148, 149, 307, 427, 120 B, 34, 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपपत्र दाखिल किया है। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने लगभग 2300 से अधिक मोबाइल वीडियो और CCTV की सहायता ली थी और मोबाइल डंप डाटा, CDR, फोन लोकेशन की भी जांच की थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चेहरों की शिनाख्त करने वाले (Face Recognition System) सिस्टम की भी मदद ली थी, जिससे आरोपियों की शिनाख्त करने में मदद मिली है। आरोपपत्र में बताया गया है कि इस मामले को 18 अप्रैल को अपराध शाखा को ट्रांसफर किया गया था। इसमें यह भी बताया गया है कि अबतक 8 आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया जा सका है। आरोपियों के पास से 9 फायर आर्म्स, 5 कारतूस, 9 तलवारों समेत कई हथियार मिले हैं। इन 37 में से 20 आरोपियों की शिनाख्त CCTV, वायरल वीडियो सहित टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हुई है। इन आरोपियों के कुल 21 मोबाइल फोन को जब्त किया जा चुका है। इन आरोपियों के विरुद्ध 132 गवाह हैं, जिनमें से 85 पुलिसकर्मी और 47 आम लोग हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए कुल 13 टीमें गठित की गई थीं। क्रिप्टोकरेंसी अपडेट : बिटकॉइन , ईथर के दाम में बढ़ोतरी बहरत के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण 17 लोगो की मौत इस साल कब है जन्माष्टमी, जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त