छठ महापर्व के शुरुआत उत्तर भारत समेत पूरे देश में धूमधाम से हो चुकी है. वहीं भोजपुरी सितारों ने भी छठ महापर्व को खास बनाने के लिए तैयारियां कर ली है. 13 नवंबर को देशभर में छठ महापर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. बता दें कि कल शाम 5 बजे बिहार की राजधानी पटना में न्यू पटना क्लब, वीर चंद पटेल पथ, में भव्यता के छठ महापर्व पर “जय छठी मईया 2018” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था. इसमें भोजपुरी सिनेमा के बड़े से बड़े सितारें शामिल रहे. इस छठ कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्मों के दिग्गज सितारे मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, अक्षरा सिंह सहित भोजपुरी सिनेमा जगत के कई सुप्रसिद्ध गायक, कलाकार और हस्तियां मौजूद रहे थे. इस समारोह में भोजपुरिया फ़िल्मी हस्तियों द्वारा रंगारंग नाच और सुर-ताल का की मनमोहनी प्रस्तुति देखने को मिली. बता दें कि अगर आप इस कार्यक्रम को देखने से वंचित राग गए तो आपके लिए 2 और सुनहरे मौके हैं. कल आयोजित किये गए इस कार्यक्रम का प्रसारण 13 नवंबर को शाम 7 बजे से भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर किया जाएगा और 14 नवंबर को सुबह 10 बजे भी यह सिनेमा टीवी चैनल पर आएगा. इस सफलता पूर्वक आयोजन के बाद अब भोजपुरी के लोकप्रिय चैनल ‘भोजपुरी सिनेमा’ पर नए छठ कार्यक्रमों की झड़ी सी लग जाएगी. बुलेट पर सवार हुई यह सेक्सी एक्ट्रेस, देखने वालों का लगा तांता पवन सिंह के साथ इस हालत में आम्रपाली ने शेयर किया VIDEO, यूट्यूब पर आया तूफ़ान सामने आया हॉट मोनालिसा का सेक्सी लुक, देखते ही फटी की फटी रह जाएगी... यूट्यूब पर चांदनी-कल्लू की जोड़ी ने मचाया धमाल, छठ एलबम की हर तरफ धूम छठ महापर्व : आज शाम एक मंच पर होंगे भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े धुरंधर