रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया जेल अधीक्षक

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोकायुक्त ने सहायक जेल अधीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल नसरुल्लागंज जेल में बंद आवेदक के साले रामनिवास उर्फ भूरा और अन्य चार लोगो को प्रताड़ित ना करने और उनसे मिलवाने के लिए, और दूसरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हर एक से 20-20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। 

आवदेक अर्जुन पवार निवासी बजरंगकुटी नसरुल्लागंज जिला सीहोर, पुलिस लोकायुक्त भोपाल को शिकायत करते हुए बताया कि, जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल, जेल में बंद उनके रिश्तेदारों से मुलाकात करने और प्रताड़ित न करने के लिए 20 हजार की रिश्वत की मांग की थी। 

जेल अधीक्षक के खिलाफ की गई शिकायत को सही पाई जाने पर डीएसपी सलिल शर्मा के नेतृत्व में ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक घनश्याम मार्सकोले,, निरीक्षक आशीष भट्टाचार्य, निरीक्षक मयूरी गौर की टीम ने पूरी तैयारी के साथ आरोपी सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल को उनके जेल परिसर के पास शासकीय आवास पर जेल प्रहरियों व द्वारपाल को चकमा देकर 20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बघेल पर ट्रेप कार्यवाही जारी है।

इन्वेस्टर्स समिट के समापन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही अहम बाते

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाली संस्था एजुकेट गर्ल्स ने मनाया 15वां स्थापना दिवस

13वें खेल युवा महोत्सव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

Related News