आप यदि IT सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं और एक अच्छी जॉब पाना चाहते हैं तो बनस्थली यूनिवर्सिटी जयपुर से कोर्स कर सकते हैं.यह एक ऐसा संस्थान हैं जिसमें आप प्रेक्टिकली ज्ञान अर्जित कर सकते कोर्स कम्प्लीट होने के तुरंत बाद ही एक अच्छी जॉब पा सकते हैं .बहुत से संस्थानों में आपने देखा होगा की कोर्स करने के बाद छात्रों को इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग करनी पड़ती हैं. वनस्थली यूनिवर्सिटी से जॉब के लिए कोर्स करने के बाद भी प्रेक्टिकल ज्ञान अन्य किसी संस्थानों से लेना पड़ता हैं पर यहां ऐसा नहीं हैं आपको सम्बंधित विषय का सम्पूर्ण ज्ञान दिया जाएगा. कॉलेज का नाम: बनस्थली यूनिवर्सिटी, जयपुर कॉलेज का विवरण: बनस्थली यूनिवर्सिटी की स्थापना 1935 में हुई थी. 850 एकड़ में फैली इस यूनिवर्सिटी को पहले 'बनस्थली विद्यापीठ' के नाम से जाना जाता था. 1943 में इसका नाम 'बनस्थली यूनिवर्सिटी' पड़ गया. 1983 में UGC ने इस यूनिवर्सिटी को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया. इसके साथ ही यह यूनिवर्सिटी ए ग्रेड से NAAC एक्रिडिटेड भी है. संपर्क करें: बनस्थली यूनिवर्सिटी, पीओ- बनस्थली विद्यापीठ, जयपुर, राजस्थान- 304022 फोन: 01438 - 228371 ईमेल: info@banasthali.ac.in वेबसाइट: www.banasthali.org .