जयपुर : फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' अपने बनने से लेकर अब तक विवादों में घिरी हुई है जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है वहीं इस फिल्म में सेंसर बोर्ड के सुझावों के अनुसार बदलाव भी किए गए है जिसके बाद अब इस फिल्म को 25 जनवरी तक रिलीज किया जाना है.हालांकि राजस्थान में इस फिल्म के खिलाफ एक बार फिर से राजपूत समाज लामबंध होकर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि राजस्थान में कई समुदाय एक बार फिर से पद्मावत के खिलाफ 17 जनवरी को विरोध प्रदर्शन करने जा रहे है जो की चित्तौड़गढ़ में होगा. वह भी दूसरी बार. वहीं राजपूत समुदायों के प्रतिनिधि एक बार फिर से इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर आज ( रविवार ) को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे. पदमावत फिल्‍म का नाम पहले पद्मावती था. जिसे विरोध के बाद चेंज किया गया है .हालांकि फिल्‍म का विरोध कर रही करणी सेना इस नाम पर भी राजी नहीं है वह लगातार फिल्‍म रिलीज ना होने देने की बात कह रही है. इसके बाद राजस्‍थान सहित मध्‍यप्रदेश और गुजरात सरकार ने भी इस फिल्‍म पर पाबंदी लगा चुकी है. चार अस्थाई महिला टीचर्स ने मुंडवाया अपना सिर अखिलेश देंगे किसान विरोधियों को यशभारती ! श्रीलंका के उपकप्तान बने सुरंगा लकमल