जयपुर परिधान एक्सपो का शुभारंभ कल

जयपुर : केन्द्र सरकार के राजस्थान के उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय जयपुर परिधान एक्सपो का कल शनिवार को प्रातः 11.30 बजे अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राजीव स्वरूप शुभारंभ करेंगे.

इस बारे में एमएसएमई-विकास संस्थान भारत सरकार के स्थानीय निदेशक एमके सारस्वत ने जानकारी दी कि जयपुर परिधान एक्सपो 27 से 29 जनवरी तक एमएसएमई विकास संस्थान 22 ,गोदाम परिसर में आयोजित की जाएगी. जिसमें जयपुरी कुर्तियों के साथ ही एथेनिक-ट्रेडिशनल-वेडिंग वीयर, खादी परिधान आदि फैशन सामग्री भी उपलब्ध होगी. इस एक्सपो में टैक्सटाइल क्षेत्र में काम आने वाली मशीनरी, कपड़ा निर्माता कंपनियों और बुटिक होल्डर्स के लिए बायर सेलर मीट भी आयोजित की जाएगी. इसके अलावा तीनों दिन प्रसिद्ध डिजाइनर्स द्वारा फैशन शो भी आयोजित किए जाएंगे.

बता दें कि उप निदेशक एमएसएमई डीआई विकास गुप्ता ने बताया कि कपडा उद्योग में जयपुर देश में अग्रणी है.लगभग एक लाख लोगों को इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध होने के साथ ही विदेशों में निर्यात में जयपुर की विशिष्ट पहचान है.जिसमें इस क्षेत्र में काम कर रहे उद्यमियों के लिए जरुरी मशीनरी, एसेसरीज और सपोर्ट सेवाएं भी मिलेगी.

यह भी देखें

फिल्म पद्मावत के लिए लाएं अध्यादेश,अन्यथा जनता कर्फ्यू : तोगड़िया

वसुंधरा के राज में तीनों सीट जीतेगी भाजपा

 

Related News