अपनी ही पार्टी की सरकार के मंत्री टीकाराम जुली पर राजस्थान कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. अशोक गहलोत सरकार में श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जुली और जौहरी लाल मीणा दोनों ही अलवर जिले के रहने वाले है. मीणा ने शनिवार को कहा कि, मेरे पीछे कई दिनों से गुंडा तत्व लगे हुए हैं. कई बार मुझे धमकाते हैं तो कई बार मेरी गाड़ी के आगे-पीछे गाड़ी लगाकर डराने का प्रयास करते हैं. इन गुंडा तत्वों को टीकाराम जुली का संरक्षण मिलता है. कांग्रेस ने वित्त मंत्री के ऐलान को बताय नीरस, कहा उनको असल संकट का आभास नहीं इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि टीकाराम जुली व्यक्तिगत रूप से द्वेष रखते हैं और परेशान करते रहते है. उन्होंने कहा कि श्रम राज्यमंत्री चाहे मुझे गुंडों से मरवा दें, लेकिन मैं अपना सम्मान बनाकर रखूंगा.उन्होंने कहा कि कई दिनों से सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि टीकाराम जुली अलवर जिले से एकमात्र मंत्री है, उनका काम सबको साथ लेकर चलने का है, लेकिन वे परेशान अधिक करते हैं. 'सतीश पुनिया' ने संघ की ताकत को लेकर कही ये बड़ी बात अपने बयान में उन्होंने कहा कि बन्नाराम नाम का व्यक्ति मुझे पर हमला करा सकता है, इसे टीकाराम जुली का संरक्षण प्राप्त है. उधर, टीकाराम जुली ने कहा कि मैने किसी गुंडे को संरक्षण नहीं दे रखा. विधायक और बन्नाराम का आपसी विवाद है, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. ममता बनर्जी के हमले पर भाजपा का पलटवार, कहा- बंगाल में आपने लागू की है 'सुपर इमरजेंसी' ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के लोगों ने निकाली रैली, किया धारा 370 हटाने का समर्थन हिंदी दिवस पर अमित शाह के ट्वीट से भड़के केरल के सीएम, कही ये बात