अफगानिस्तान पहुंचा पठानकोट हमले का हैडलर

लाहौर : पठानकोट में हुए आतंकी हमले के दौरान आतंकियों को फोन पर निर्देश दिए जा रहे थे। इस तरह के निर्देश देने वाले हैडलर को लेकर यह बात सामने आई है कि पाकिस्तान से निकलकर यह हैडलर अफगानिस्तान पहुंच गया। दरअसल यह हैडलर जैश-ए-मोहम्मद का बताया जा रहा है। इस मामले की जांच संयुक्त जांच दल द्वारा की जा रही है।

इस मामले में एक अधिकारी ने कहा कि 2 जनवरी को पठानकोट पर जो हमला हुआ था। उसके पहले कई बार आतंकियों को पाकिस्तान से निर्देश दिए गए थे। इस हैडलर ने अब पाकिसतान से निकलकर अफगानिस्तान का रास्ता तय किया है। यह सीमा पार करने में सफल रहा है। इस मामले में जेआईटी सदस्य द्वारा कहा गया है कि जैश का यह हैडलर 30 वर्ष से कम आयु का है।

एयरबेस पर हमला करते समय वे आदिवासी क्षेत्र में उपस्थित थे। यहां पर इस हैडलर ने करीब 18 बार फोन किया। इस हैडलर ने कहा कि कानूनी एजेंसियों द्वारा इसे ट्रेस करने का प्रयास किया गया। इस व्यक्ति पर जब तक शिकंजा कसता वह अफगानिस्तान के लिए निकल गया।

Related News