श्रीनगर : मंगलवार की शाम से देर रात तक जम्मू-कश्मीर में लगातार हुए 7 आतंकी हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने की जानकारी सामने आई है. प्रदेश के डीजीपी एसपी वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सीरियल हंमलों में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है और घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन का व्यापक प्रभाव बना हुआ है. आपको बता दें कि सुरक्षा बलों को रमजान के महीने में आतंकी घटनाओं की आशंका पहले से ही थी. गौरतलब है कि सुरक्षाबलों के लगातार बढ़ते दबाव और अपने कई साथियों के मारे जाने से बौखलाए आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने मंगलवार को घाटी में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया और चार घंटों में लगातार सात हमले कर सीआरपीएफ के नौ और पुलिस के चार जवानों को घायल कर दिया. हालाँकि सुरक्षा बलों ने भी अपनी मुस्तैदी से इन हमलों को नाकाम कर दिया, अन्यथा जवानों के घायल होने की संख्या और बढ़ सकती थी. इन हमलों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा सख्त करने के साथ ही आतंकियों को ढेर करने के लिए एक विशेष अभियान छेड़ा गया है. कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर बोले रक्षा राज्य मंत्री- भारतीय सेना जवाब देने में सक्षम कश्मीर : सेना पर 7 आतंकी हमले, आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने ली जिम्मेदारी रमजान के पाक महीने में IS ने दी आतंकी हमलों की धमकी