जालंधर दिल्ली एक्सप्रेस के डिब्बे में आग, बाल-बाल बचे यात्री

मुज्जफरनगर : जालंधर दिल्ली एक्सप्रेस में शनिवार रात आग लगने से कुछ देर के लिए यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. चालक द्वारा वक़्त रहते अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा कर बड़े हादसे को टाल दिया गया.

14682 जालंधर दिल्ली एक्सप्रेस जालंधर से दिल्ली की और जा रही थी. इसी दौरान देवबंद स्टेशन से रावण होते ही कुछ ही दुरी पर ट्रैन के कोच नबर एमआर12-303 में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. जिससे कोच में सवार यात्री कुछ समय के लिए घबरा गए थे.

जिसके बाद रात करीब 10 बजकर 35 मिनट पर मुजफ्फरनगर स्टेशन पहुंची जहां सभी यात्रियों को सकुशल कोच से उतर लिया गया. आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी. जिस पास चालक द्वारा काबू पा लिया गया था. ट्रैन स्टेशन पर करीब 55 मिनट रुक कर रवाना कर दी गयी थी.

Related News