भारत की हर जुबान पर चढ़ी रहती है जलेबी, लेकिन यह बात जान लगेगा झटका

हमारे देश में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने कभी जलेबी न खाई हो या इस मिठाई का नाम न सुना हो. वैसे भी भारत के अलावा यह पाकिस्तान, बांग्लादेश और ईरान के साथ-साथ तमाम अरब मुल्कों का भी एक लोकप्रिय व्यंजन रहा है. साथ ही बता दें कि इस मिठाई को भारत की राष्ट्रीय मिठाई भी माना जाता है, हालांकि आपको जानकर यह हैरानी भी होगी कि जलेबी भारतीय मिठाई नहीं है और यह विदेश से आई मिठाई है जो आज भारत के हर कोने में बसी हुई है. 

साथ ही आपको बता दें कि आमतौर पर तो जलेबी सादी ही बनाई व पसंद की जाती है, लेकिन पनीर या खोया जलेबी को भी लोग बड़े चाव के साथ खाते हैं और बारिश एवं जाड़े के दिनों में तो जलेबी खाने का अपना हे एक अलग मजा है. 

आपने देखा होगा कि आमतौर पर जलेबी छोटी ही बनाई जाती है, हालांकि मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में तो 300 ग्राम वजन की एक जलेबी मिलती है. जानकारी के मुताबिक, बाजारों में जलेबी की तरह ही एक और मिठाई मिलती है, जिसे इमरती भी कहा जाता है. यहां पर बनाने की विधि से लेकर स्वाद तक में इमरती बिल्कुल जलेबी की तरह की होती है. जबकि इमरती की बनावट जलेबी से थोड़ी सी ही अलग रहती है.

बच्चे कम होने के कारण बंद हो रहा था स्कूल, तो करवा दिया भेड़ों का एडमिशन

इस विदेशी रेस्टोरेंट में सवा सौ साल से परोसा जा रहा सिर्फ शाकाहारी भोजन

इस मंदिर की अजीब परंपरा, लोगों पर फेंके जाते हैं आग के गोले

उल्टी के दौरान निकला कुछ ऐसा, तुरंत निगल गया शख्स और फिर...

Related News