जल्लीकट्टु विवाद : पुलिस ने मरीना बीच से हटाए प्रदर्शनकारी, आज विधानसभा में आएगा बिल

चेन्नई : जल्लीकट्टु पर कल लाये गए अध्यादेश के बाद भी मरीना बीच पर जनता का प्रदर्शन जारी है.पुलिस कि समझाइश के बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं हटे तो पुलिस ने उन्हें जबरन हटा दिया.इसके लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.जिसका जनता ने विरोध भी किया.हटाने के दौरान लोग राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' गाने लगे.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस दौरान मरीना बीच को जाने वाले सारे रास्ते बंद कर दिए, वहीं लोगों को इलाके के पास-पास इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है. पुलिस ने मरीना बीच पर कुछ प्रदर्शनकारियों को हटाया भी है. पुलिस के रूख को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है.जनता का आरोप है कि वे इसी देश का हिस्सा है, फिर भी पुलिस गलत व्यवहार कर रही है.

उधर, खबर है कि आज तमिलनाडु विधानसभा में जल्ली कट्टु को लेकर बिल पेश किया जाएगा. जिसमें जल्लीकट्टू खेल को अनुमति दी जाएगी.बता दें कि इस मुद्दे पर सरकार पहले ही सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर चुकी है.

जलीकट्टू आयोजन में दो लोगो की मौत के साथ 129 लोग घायल

आखिर जीत गया जल्लीकट्टू, CM पन्नीरसेलवम करेंगे उद्घाटन और फिर पाया जाएगा सांडो पर काबू

 

Related News