प्रयागराज : आस्था के महासंगम कुंभ में जल परिवहन को केंद्र में रखकर शासन, प्रशासन ने बड़ी योजना तैयार की है। सड़कों पर दबाव कम करने और श्रद्धालुओं व पर्यटकों के सफर को रोमांचक बनाने के उद्देश्य से आईडब्ल्यूएआई प्रयागराज से लगभग 20 किलोमीटर दूर सुजावन देव घाट पर अस्थाई यात्री टर्मिनल बना रहा है। प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, संतों के साथ किया भोजन संगम तक ले जाया जाएगा प्राप्त जानकारी अनुसार टर्मिनल से जलपोत के जरिये उन्हें संगम तक ले जाया जाएगा। जलपोत एक दिन में पांच चक्कर लगाएगा। सुजावन देव घाट के पास बस स्टॉप बनाया गया है, जहां से यात्रियों को छोटे वाहनों और पैदल ही आगे जाने दिया जा रहा है। ऐसे में सैलानियों व श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यमुना नदी पर स्थित सुजावन देव घाट पर अस्थाई टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है। भारतीय संस्कृति से परिचित करवाएगी प्रवासी भारतीय सम्मेलन की यह टेंट सिटी दो घंटे की होगी यात्रा सूत्रों की माने तो जलपोत के माध्यम से श्रद्धालु और पर्यटकों को घाटों के साथ संगम स्थल पर ले जाया जाएगा। यह यात्रा लगभग डेढ़ से दो घंटे की होगी। किराया लगभग आठ सौ रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है। जलपोत से सभी को यमुना के रास्ते संगम ले आया जाएगा। जहां वे स्नान, ध्यान कर सकेंगे। जलपोत पर एक बार में डेढ़ से दो सौ यात्री सवार हो सकेंगे। योगी के मंत्री का राहुल गाँधी को न्योता, कुम्भ में स्नान करके पाप धो लें कांग्रेस अध्यक्ष प्रयागराज के कुम्भ में पहुंचेंगे 12 करोड़ तीर्थयात्री, 10 लाख विदेशी पर्यटक भी होंगे शामिल अर्धकुम्भ का नाम बदलने पर घिरी योगी सरकार, अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में देना होगा जवाब