जेम्स एंडरसन : रात में कोहली को आउट करने का सपना देखना होगा

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. अब यह मैच रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है. मैच का चौथा दिन शुरू हो चूका है जहां पर भारत ने अपना एक विकेट भी गवा दिया है. 

हॉकी वर्ल्डकप: भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप से बाहर

इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच जंग जगजाहिर है.  (2014 में) पिछली बार जब विराट इंग्लैंड दौरे पर आए थे तब वह एंडरसन के आगे  कमजोर पड़ते नजर आए थे. सीरीज में उन्होंने विराट को 4 बार आउट किया था.  लेकिन इस बार पहले टेस्ट की दोनों पारियों में विराट ने एंडरसन को खुद पर हावी होने नहीं दिया. 

भारतीय ओलंपिक संघ ने जारी किये नए नियम

एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जेम्स एंडरसन ने प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि  'उन्हें(भारत) जीत के लिए 84 रन की दरकार है और हम अपनी जीत से 5 विकेट दूर. आज रात में बिस्तर पर जाते ही हमें विराट को आउट करने का सपना देखना होगा, इस वक्त यही एक चीज है जो हमारे दिमाग में चलनी चाहिए, यहाँ पर आगे एंडरसन ने कहा कि 'हमें मैच जीतने के लिए उनके पांच विकेट जल्द से जल्द लेने होंगे, नहीं तो वह जीत सकते है.

ख़बरें और भी...

IND vs ENG: मैच है नाजुक हालात पर, भारत 110/5

वर्ल्ड चैंपियनशिप: साइना नेहवाल हुई बाहर

कोहली ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तोड़ा 28 साल पुराना रिकॉर्ड

Related News