जेमी मैकलॉरेन फुटबाॅल टीम में शामिल

रूस में होने वाले फीफा विश्वकप के लिए आस्ट्रेलिया के कैंप में स्कॉटिश क्लब हिब्रेनिया के स्ट्राइकर जेमी मैकलॉरेन को शामिल किया गया है. यह  उनके लिये रूस का टिकट पाने का सुनहरा मौका है. 

 

बता दें कि इस महीने कोच बर्ट वान मार्विक ने घोषित संभावित टीम में से पहले मैकलॉरेन का नाम हटा दिया था. 32 खिलाड़ियों में से 26 को ही तुर्की के अंताल्या में होने वाले आखिरी ट्रेनिंग कैंप में जगह दी गयी थी जिसमें पहले मैकलॉरेन का नाम शामिल नहीं था. मैकलॉरेन के लिये आखिरी समय में आस्ट्रेलिया की विश्वकप टीम में शामिल होने का यह सुनहरा मौका है.

यहाँ कोच मार्विक ने अपने बयान में कहा, ''टॉमी ज्यूरिक के घुटने में पिछले तीन सप्ताह से चोट है और मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है. हमें उम्मीद है कि टॉमी इस सप्ताह ट्रेनिंग कर सकेंगे लेकिन उनकी चोट ठीक होने में लंबा समय भी लग सकता है. 24 साल के खिलाड़ी को जर्मन की सेकंड डिवीजन लीग डर्मस्टाड 98 से स्कॉटिश प्रीमियर लीग में लोन पर शामिल किया गया है. वह रविवार को ही अपनी टीम से जुड़ गये और एक जून को आस्ट्रिया में चेक गणराज्य के खिलाफ अपना पहला दोस्ताना मैच में शामिल होंगे.

फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से वीनस विलियम्स हुई बाहर

क्रिकेट,सट्टे, D-कम्पनी और बड़े खुलासे

 

Related News