जम्मू-कश्मीर की आपदा के लिए विश्वबैंक ने दिए 25 करोड़ डॉलर का ऋण

जम्मू-कश्मीर में बीते साल में जो भयावह दुर्घटना हुई थी, उसमें वहाँ पर बहुत ज्यादा क्षति पहुंची थी, उसी को मद्देनजर रखते हुए विश्वबैंक ने झेलम और तावी बाढ़ पुनरूद्धार कि परियोजना के लिए करीब 25 करोड़ डॉलर ऋण कि सहायता को मंजूरी दे दि है. एक विज्ञप्ति कि खबर के मुताबिक, विश्वबैंक ने राज्य सरकार को कहा कि वो इस प्राकृतिक आपदा और इस बुनियादी ढांचे को फिर अच्छे से तैयार कर सकते है.

इस परियोजना में वित्त पोषण, विश्वबैंक की इकाई इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा ही होगा. इस प्राकृतिक ढांचे को तैयार करने के लिए जो ऋण विश्वबैंक दे रही है वो 25 वर्ष के लिए है, और इसको वापस लौटने कि समय सीमा को 5 वर्ष बढ़ाया भी जा सकता है. इस ऋण से जम्मू-कश्मीर में प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति से उस जगह को पुनः संवारा जा सकेगा.

Related News