जम्मू-कश्मीर: बर्फबारी के चलते नेशनल हाईवे बंद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में ठंड का कहर जारी है. सोमवार को कश्मीर में भारी बर्फबारी के चलते नेशनल हाईवे को एक बार फिर बंद कर दिया गया. वहीं लेह में पारा माइनस 11 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं बर्फबारी का असर रेल सेवा पर भी पड़ा है. भारी बर्फबारी के चलते बारामूला-बनिहाल सेक्शन में ट्रेन सेवा ठप पड़ी है.

बर्फबारी के चलते श्रीनगर हाईवे के पटनीटॉप और जवहर टनल को बंद कर दिया गया. यहां सड़क पर बर्फ जम गई है जिसके चलते हाईवे को बंद किया गया है. श्रीनगर और शिमला में भी तापमान माइनस दो डिग्री तक पहुंचा गया है.   बर्फबारी के चलते कश्मीर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा अलग से की जाएगी. पिछले दो सप्ताह के भीतर यह दूसरा मौका है, जब बर्फबारी के कारण विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित की गई है.   वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फबारी के चलते घरों की छत्त पर बर्फ की चादर बिछ गई है. इस वजह से यहा का यहां भी नेशनल हाईवे पांच को बंद कर दिया गया. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते कुर्फी को बंद कर दिया गया है.

कश्मीर में बसती है धारा 370 की रूह : मुफ्ती

बर्फबारी के बाद भी नहीं थम रही घुसपैठ

कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश, 3 आतंकी ढेर

कश्मीर को हड़ताल से मुक्ति, अब शुक्रवार का आह्वान

 

Related News