नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गये हैं। दोंनों तरफ के नेता इस मुद्दे पर लड़ ही रहे हैं। क्रिकेटर भी इस जंग से दूर नहीं हैं । पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी इनमे शामिल है। अभी कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया परह इसको लेकर भरकाऊ बयान दिया था। अब वह इससे पलटते नजर आ रहे हैं। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल में कश्मीर के मुद्दे पर भड़काऊ बयानबाजी ना करने की मांग की है। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं मानता हूं कि हालात खराब हैं और मैं ये भी मानता हूं कि आप अपने देश को प्यार करते हैं और हम अपने देश को लेकिन हमें नफरत की वजह नहीं बनना चाहिए। हमें कश्मीर के मुद्दे पर कोई ऐसा बयान नहीं देना चाहिए जिससे हालाता और खराब हों।' रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध शोएब अख्तर ने 12 अगस्त को एक बच्चे की तस्वीर ट्वीट की थी जिसकी आंख पर चोट लगी थी और उसपर पट्टी भी बंधी हुई थी। शोएब अख्तर ने इसपर कैप्शन दिया था- हम आपकी तरफ से खड़े हैं। ईद मुबारक. इसके अलावा तस्वीर पर लिखा हुआ है, 'आप बलिदान को परिभाषित करते हैं। हम आपकी आजादी की प्रार्थना करते हैं और जीने के लिए क्या उद्देश्य है.' इसके साथ उन्होंने इस पोस्ट पर #kashmir लगाया था। शोएब अख्तर के पलटने के पीछे भारतीय फैंस की धमकी मानी जा रही है जिसमें उन्होंने उनका यूट्यूब चैनल Unsubscribe करने की चेतावनी दी थी। इस राज्य की आधी टीम कप्तान समेत लापता रेसलिंग: इस भारतीय ओलिंपिक पदक विजेता खिलाड़ी ने विश्व चैंपियनशिप में किया क्वॉलिफाइ ट्रायल में प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके एमपी के 'उसेन बोल्‍ट', बताई यह वजह