नहीं रहे तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरमैन मोहम्मद अशरफ सेहराई, इस कारण गई जान

जम्मू: कोरोना महामारी के कारण देश का प्रत्येक वर्ग ग्रसित है वही तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष मुहम्मद अशरफ सेहराई की बुधवार को गंभीर सांस लेने की दिक्कत की वजह से मौत हो गई। अफसरों ने कहा कि सेहराई की सेहत खराब होने की वजह से कल उसे उधमपुर जेल से जम्मू के एक हॉस्पिटल GMC में ट्रांसफर कर दिया गया था। 

वही प्राप्त हुई खबर के अनुसार, पहले उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तथा आज दोपहर को उनकी मौत हो गई। अशरफ सेहराई को जन सुरक्षा कानून के तहत बीते वर्ष जुलाई 2020 में गिरफ्तार कर लिया गया था। उसे निवास से गिरफ्तार किया गया था तथा उधमपुर जेल में बंद किया गया था। सेहराई कश्मीरी अलगाववादी नेता तथा तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष हैं। 

साथ ही वह हुर्रियत के इतिहास में पहली बार हुए चुनाव के जरिये चेयरमैन चुने गए थे। उन्हें 1959 में सैयद अली शाह गिलानी के मददगार बनाया गया था। 1965 में सेहराई सरकार विरोधी गतिविधियों के कारण पहली बार जेल गए थें। वहीं उनका हिजबुल का आतंकी बन गया था। जोकि बीते वर्ष ही में श्रीनगर में हुई एक मुठभेड़ में मारा गया था।

सगाई के बाद भी प्रेमी से बात करती थी युवती, मंगेतर ने की बॉयफ्रेंड की हत्या

बुधवार के दिन भूलकर न करें ये चूक, नहीं तो हो सकती है भारी हानि

कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने की केरल की लेफ्ट सरकार की तारीफ, कही ये बात

 

Related News