बारामुला। जम्मू कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। दरअसल यहां पर आतंकियों के होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल और पुलिस ने सर्चिंग की। सर्चिंग के दौरान आतंकियों की सुरक्षा दस्ते से मुठभेड़ हो गई। आतंकी एक वाहन से जा रहे थे। दरअसल सोपोर के अमरगढ़ में पुलिस ने आतंकियों को चेतावनी दी मगर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। ऐसे में सुरक्षा बल ने संभलते हुए आतंकियों के वाहन पर फायर किया और घेराबंदी की। इस दौरान गोलीबारी में दो आतंकी ढेर हो गए। आतंकियों की पहचान हंदवाड़ा के परवेज अहमद व उमर गाजी के तौर पर हुई। गौरतलब है कि सेना की 52 राष्ट्रीय राईफल्स द्वारा जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियोें के विरूद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान एसओजी के साथ सेना की इस राईफल्स के जवानों ने आॅपरेशन किया और गोलीबारी में 2 आतंकियों को मार दिया। आतंकियों से हथियार की बरामदगी हुई हुई। जवानों द्वारा सर्चिंग की जा रही है। पंडित नेहरू की गलती को आतंकवाद के तौर पर भुगत रहा देश हाफिज को लेकर की गई कार्रवाई देशहित में, भारत ने जताई शंका यूएन महासचिव बोले अँधेरे में तीर चलाकर अमेरिका आतंकवाद नहीं मिटा सकता