जम्मू कश्मीर में बोले मोदी, कहा- जब आप कमल का बटन दबाएंगे, आतंकियों में मचेगी खलबली

जम्मू: पीएम नरेंद्र मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव में अपने चुनाव प्रचार का शुभारंभ कर दिया है। गुरुवार को वे तीसरी चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए जम्‍मू कश्‍मीर के अखनूर में पहुंच चुके हैं। नरेंद्र मोदी ने यहां पर भी एयर स्‍ट्राइक के बहाने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा है कि, जब आप 11 अप्रैल को कमल के बटन को दबाएंगे, तब आतंकियों में खलबली मच जाएगी, बॉर्डर पर भी खलबली मचेगी। पीएम मोदी ने कहा है कि आप सब को 11 अप्रैल को भारी से भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर जाकर वोट करना है। आपका एक वोट नए भारत की नीति और नेतृत्व को मजबूत करेगा, आपका एक वोट मजबूत सरकार और मजबूत भारत की राह तय करेगा।

पाकिस्तान से आए शरणार्थियों और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आए भाई-बहनों का भी हमारी सरकार द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है। देश के साधनों और संसाधनों में हमारे युवा साथियों को अवसरों की समानता मिले, सरकारी सेवाओं और शिक्षण संस्थानों में समान भागीदारी मिले। इसके लिए भी हमने कदम उठाये हैं।  गरीब परिवारों के लिए हमने अनेकों काम तो किये ही हैं, मध्यम वर्ग के लिए भी इस बजट में बहुत बड़ा कदम उठाया है। 5 लाख रुपये तक की आय में हमने आयकर में पूरी छूट दे दी है। 

पीएम मोदी ने कहा है कि आपका ये चौकीदार विकास की पंचधारा, बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुर्जुग को दवाई, किसान को सिंचाई और जन जन की सुनवाई, सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस, एनसी और पीडीपी सबने जम्मू से छल किया है, भेदभाव किया। विकास के तमाम प्रोजेक्ट्स को लटकाने और भटकाने का काम किया है।हमारी सरकार ने यहां के युवा साथियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए अवसरों में भारी वृद्धि की है। सेना और केंद्रीय बालों में एक विशेष भर्ती अभियान के तहत यहां के 20 हजार युवाओं को हमने भर्ती कराया है।

खबरें और भी:-

सपा-रालोद-बसपा गठबंधन को पीएम मोदी ने बताया 'सराब', अब बुआ-बबुआ ने दिया ये जवाब

लोकसभा चुनाव: 6 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे भाजपा के गिरिराज

लोकसभा चुनाव: आप को बड़ा झटका, सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने झाड़ू छोड़ कर पकड़ा कमल

 

Related News