श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के सुपरवाइजर सगीर सईद खान ने राज्य में सरकार बनने पर आतंक के आरोपों में बंद युवाओं को छोड़ने और भाजपा नेताओं पर मुकदमें चलाने का वादा किया है. कांग्रेस नेता ने कहा है कि अगर राज्य में उनकी सरकार आई तो जिन युवाओं को आतंकी गतिविधियों के कारण मारा गया है, उनके परिजनों को एक-एक करोड़ मुआवज़ा दिया जाएगा, साथ ही सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. उत्तराखंड : शुरू हुई 2020 राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां सगीर सईद खान ने जम्मू में प्रेस वालों से बातचीत में कहा है कि कभी जन्नत कहलाने वाले कश्मीर में आज हर तरफ लाशें ही लाशें दिखाई देती हैं. भाजपा ने घाटी में जुल्म किया है. अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो घाटी में जो भी निर्दोष लोग मारे गए हैं, उनके परिजनों के एक करोड़ का मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में जो लोग जेल में बंद हैं, उन्हें आज़ाद किया जाएगा. खुदरा व्यापार बचाने के लिए सरकार ने उठाया यह महत्वपूर्ण कदम सगीर सईद खान ने आगे कहा कि भाजपा जो भी कर रही है, वो किसी से छुपा हुआ नहीं है. कांग्रेस की सरकार बनने पर भाजपा के जो नेता कश्मीर में आम लोगों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार हैं, फिर चाहे वो कितना बड़ा और कद्दावर नेता हो, उसे फांसी के फंदे तक पहुँचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता इस कदर अत्याचार कर रहे हैं कि सेना को भी भाजपा नेताओं के आदेश मानने को विवश किया जा रहा है. खबरें और भी:- अब जल्द शुरू होगा होगा 130 एमएम फील्ड गन बनाने का कार्य पहली बार इस कारण इतने नीचे आयी कच्चे तेल की कीमत जानवरों का शिकार करते हुए इंटरनेशनल शूटर ज्योति रंधावा गिरफ्तार, बरामद हुई खाल और रायफल