श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में ग्रेंड मुफ्ती नसीरुल इस्लाम (Nasirul Islam) ने कहा है कि कल यानी 27 मार्च को जुम्में की नमाज अदा नहीं की जाएगी. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि शुक्रवार को अपने घर में रहकर ही नमाज अदा करें. उन्होंने कहा कि ये हमारी सुरक्षा के लिए है और इस्लाम भी इसकी इजाजत देता है. नसीरुल इस्लाम ने गुरुवार को अपने बयान में लोगों से इस पर अमल करने का अनुरोध भी किया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर एक स्वास्थ्य आपदा की तरफ बढ़ रहा है. इसलिए कल कश्मीर में किसी भी धर्मस्थल और मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज अदा नहीं की जानी चाहिए. हमें ये समझाना होगा कि हम एक आपदा से जूझ रहे हैं और इसे हमे रोकना है. मुफ्ती ने तमाम मस्जिदों के इमामों और खतीबों से ये अनुरोध किया है कि वो शुक्रवार की नमाज को आयोजित ना करे. उन्होंने कहा कि ये हमारी सुरक्षा के लिए है और इस्लाम भी इसकी इजाजत देता है. इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा जारी आदेश का कोई उल्लंघन नहीं होना चाहिए. उन्होंने लोगों से कहा कि एक जगह इकठ्ठा होने से कश्मीर में महामारी फैल रही है उसे बचने में मदद मिलेगी. कोरोना पर मोदी सरकार का रहत पैकेज, राहुल बोले- सही दिशा में पहला कदम दुनिया के 10 देशों में चल रहा 'कोरोना' जैसा वायरस फ़ैलाने वाला 'मीट मार्केट' WHO पर भड़के डोनाल्ड ट्रम्प, कहा- 'कोरोना वायरस के मुद्दे पर चीन का बहुत ज्‍यादा पक्ष लिया '