श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों की एक हिट लिस्ट तैयार की है, सुरक्षा एजेंसी द्वारा बनाई गई इस लिस्ट में उन सभी आतंकी संगठनों के नाम शामिल हैं, जो जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं. माना जा रहा है कि अब सेना इस लिस्ट के अनुसार आतंकियों के खिलाफ कोई बड़ा अभियान चला सकती है. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बनाई गई इस लिस्ट में हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा, अंसार गजवात-उल-हिंद, जैश-ए-मोहम्मद और अल बदर के कई मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के नाम शामिल हैं. हालांकि इस पूरी सूची पर सेना या जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की इस सूची में शामिल कई आतंकियों के खिलाफ भविष्य में बड़ी कार्रवाई हो सकती है. इस लिस्ट में एजेंसियों ने सेना की हिट लिस्ट 1-रियाज नाइकू उर्फ मोहम्मद बिन कासिम A++ श्रेणी का आंतकी बांदीपोरा का रहने वाला 2010 से कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल (हिज्बुल मुजाहिदीन) 2-डॉ सैफुल्लाह उर्फ अबु मुसैब A++ श्रेणी का आंतकी कश्मीर के पुलवामा का निवासी और श्रीनगर का जिला कमांडर 2014 से घाटी में सक्रिय (हिज्बुल मुजाहिदीन) 3-जीनत उल इस्लाम उर्फ उस्मान A++ श्रेणी का आंतकी, शोपियां का निवासी शोपियां का जिला कमांडर, 2015 से आतंकी गतिविधि में शामिल (हिज्बुल मुजाहिदीन) 4-हिलाल उर्फ अबु माज कुलगाम का रहने वाला, A++ श्रेणी का आंतकी कुलगाम का जिला कमांडर (हिज्बुल मुजाहिदीन) 5-अशरफ मौलवी ब्रिंग कोकरंग का रहने वाला और A++ श्रेणी का आंतकी अनंतनाग का जिला कमांडर (हिज्बुल मुजाहिदीन) 6-आदिल बट्ट उर्फ अबु उमर अली हिजबी पुलवामा के मलंगपुरा का निवासी, A++ श्रेणी का आंतकी बारामुला का जिला कमांडर (हिज्बुल मुजाहिदीन) 7-डॉ मनान वानी उर्फ अबु हमजा लोलाब कुपवाड़ा का निवासी और कुपवाड़ा का जिला कमांडर A++ श्रेणी का आंतकी (हिज्बुल मुजाहिदीन) 8-फिरदौस उर्फ अबु हंजाला पुलवामा का निवासी, A++ श्रेणी का आंतकी पुलवामा जिले का कमांडर (लश्कर-ए-तैयब्बा) 9-मुश्ताक मीर शोपियां का निवासी और इसी जिले का कमांडर A++ श्रेणी का आंतकवादी (लश्कर-ए-तैयब्बा) 10-इदरेस बट्ट अरवानी बिजबेहरा का रहने वाला अनंतनाग जिले का कमांडर, A++ श्रेणी का आंतकी (लश्कर-ए-तैयब्बा) 11-आजाद मलिक उर्फ अबु जैद अरवानी बिजबेहरा का निवासी कुलगाम का जिला कमांडर, A++ श्रेणी का आंतकी (लश्कर-ए-तैयब्बा) 12-अबु जरगाम पाकिस्तान का रहने वाला जरगाम A++ श्रेणी का आंतकी बारामुला का जिला कमांडर (लश्कर-ए-तैयब्बा) 13-सलीम बिल्लू हाजीन का रहने वाला, A++ श्रेणी का आंतकी बांदीपोरा जिले का कमांडर (लश्कर-ए-तैयब्बा) 14-अरजुमैद गुलजार उर्फ फैसल भाई रतनीपोरा का निवासी, A++ श्रेणी का आंतकी पुलवामा जिले का कमांडर (अल्बार आतंकी संगठन) 15-जाहिद बट्ट करीमाबाद का रहने वाला, A++ श्रेणी का आंतकी पुलवामा का जिला कमांडर (जैश-ए-मोहम्मद) 16-शाहीजहां शोपियां का निवासी, A++ श्रेणी का आंतकी (जैश-ए-मोहम्मद) 17-जाकिर राशिद बट्ट उर्फ मूसा पुलवामा का निवासी, A++ श्रेणी का आंतकी (अंसार गजवात उल हिंद) इनके अलावा सेना की लिस्ट में और भी आतंकी है, एजेंसियों द्वारा आतंकियों के अपराधों को देखते हुए उन्हें A , A + और A ++ की श्रेणी दी गई है. इनमें से कई पर कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों पर हमले समेत हथियार लूट और दहशत की साजिश रचने के आरोप हैं, जिसे देखते हुए अब सेना इनके खिलाफ कोई बड़ा अभियान चला सकती है. खबरें और भी:- आर्थिक संकट की और बढ़ता भारत, एक डॉलर की कीमत हुई 71 रूपये आतंकियों ने पुलिसवालों के परिजनों को किया अगवा नेशनल बैंक ने युवाओं से मांगे आवेदन, यह है अंतिम तिथि