श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि जख्मी कांस्टेबल को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है। अधिकारी के अनुसार, 'शहर के सफाकदाल इलाके में आइवा ब्रिज के पास दहशतगर्दों ने सुबह लगभग 8.40 बजे जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल गुलाम हसन पर गोली चलाई। हमले में कांस्टेबल गंभीर रूप से जख्मी हो गया।' अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को अंसार गजवत-उल-हिंद (AGUH) आतंकवादियों के दो सहयोगियों को अरेस्ट किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया है कि, 'बडगाम पुलिस ने सेना और CRPF के साथ मध्य कश्मीर के बडगाम के हुरू इलाके में प्रतिबंधित आतंकी संगठन AGUH के आतंकियों के दो सहयोगियों को अरेस्ट किया है।' अधिकारी ने बताया है कि अरेस्ट किए गए आरोपियों की शिनाख्त डांगेरपोरा रजवान के रहने वाले आमिर मंजूर बुडू और गांदरबल के पुट्टरमुल्ला सफापोरा निवासी शाहिद रसूल गनी के रूप में की गई है। प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास से एक हथगोला और एके-47 के 25 कारतूस समेत विवादित सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। विजिलेंस जांच में 'रिश्वत लेने' के दोषी पाए गए IPS अफसर मणिलाल पाटीदार, अब दर्ज होगी FIR PNB ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स की ब्याज दरों में 60 आधार अंकों की वृद्धि की 'शाहीनबाग़ के अवैध अतिक्रमण पर मत चलाओ बुलडोज़र..', सुप्रीम कोर्ट पहुंची कम्युनिस्ट पार्टी