नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को जन-धन योजना के 3 साल पूरे होने पर बधाई दी हैं. उन्होंने कहा हैं, कि यह पल देश की गरीब जनता के लिए इतिहास का पल हैं. इस योजना को 3 साल पूरे हो गए हैं. ख़ास तौर पर उन लोगो को बधाई जिन्हे इस योजना से ज्यादा लाभ पहुंचा हैं. प्रधान मंत्री मोदी ने अपने कार्यालय से जारी बयान में कहा, ''जन-धन योजना क्रांति गरीबो, दलितों व हाशिए के लोगो को वित्तीय मुख्यधारा में लाने का ऐतिहासिक आंदोलन हैं." मोदी ने कहा, "जन-धन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुद्रा व स्टैंडअप इंडिया के जरिये हमने लाखो आकांक्षाओं को पर दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा, हमारा प्रयास गरीबो, दलितों और हाशिए के लोगो के लिए गुणात्मक, सकारात्मक परिवर्तन लाना हैं. जिसे हमने पूरी मजबूती के साथ जारी रखा हैं. साथ ही जन-धन योजना के तहत रुपे कार्ड धारको के 1,767 दुर्घटना बीमा दावों का भी निपटान किया गया. प्रधान मंत्री जन-धन योजना साल 2014 में प्रारम्भ हुई थी. आस्था के नाम पर किसी को भी नहीं है कानून हाथ में लेने का अधिकार- पीएम बिहार बाढ़: सर्वेक्षण करने के बाद PM मोदी ने 500 करोड़ की सहायता राशि देने का किया एलान मोदी-प्रियंका की LinkedIn पॉवर प्रोफाइल्स लिस्ट में जय हो...