भारिप बहुजन महासंघ के संस्‍थापक और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने हाल ही में राष्ट्र गीत को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि वो अब कभी वंदे मातरम नहीं गाएंगे. आपको बता दें प्रकाश भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बी.आर अंबेडकर के पोते हैं. अंबेडकर ने सवाल किया कि 'अगर मैं जन गण मन गाउंगा तो मैं एंटी इंडिया हो जाउंगा और अगर वंदे मातरम गाउंगा तो क्या मैं सच्चा भारतीय बन जाउंगा?' मंगलवार को एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अंबेडकर ने कहा कि 'जब देश में पहले से ही राष्ट्र गान 'जन-गण-मन' मौजूद था तो फिर राष्ट्रीय गीत यानि कि वंदे मातरम की क्या आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा कि 'जन गण मन राष्‍ट्रगान है न कि वंदे मातरम. जब देश में आधिकारिक राष्‍ट्रगान मौजूद है तो हमें किसी और गान की क्या आवश्यकता पड़ गई. क्‍या बीजेपी राष्‍ट्रगान में विश्‍वास नहीं रखती?' हावड़ा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 2 लोगों की मौत और कई गंभीर रूप से घायल अंबेडकर ने अपने बयान में आगे कहा कि 'राष्ट्रगान गाने वाले लोग राष्ट्रवादी कहलाते हैं लेकिन अगर कोई वंदे मातरम नहीं जाता तो वो गद्दार कैसे हो सकता है.' इसके बाद अंबेडकर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'वंदे मातरम न गाने वालों को देश विरोधी प्रमाण पत्र देने वाला कौन शख्स है? बीजेपी के पास वंदे मातरम गाने वालों को भारतीय और नहीं गाने वाले को गैर भारतीय बताने का कोई अधिकार नहीं है. आप इस तरह से सर्टिफिकेट्स (नेशनल-एंटी नेशनल) देने वाले कौन होते हैं. वो उन लोगों पर एंटी-इंडिया होने का आरोप लगाते हैं जो वंदे मातरम गाते हैं.' खबरें और भी.... CBI विवाद मामला : केंद्र की बड़ी कार्रवाई, रातों-रात बदले निदेशक तलाकशुदा करिश्मा कपूर को लेकर आई शॉकिंग खबर, बॉयफ्रेंड के साथ किया ऐसा काम फिर दिखा पाक का नापाक चेहरा, सेना के ब्रिगेड मुख्यालय में किया विस्फोट