इस समय कोरोना काल चल रहा है. हर जगह इस संक्रमण का खौफ देखने के लिए मिल रहा है. वैसे कोरोना काल में ही कई त्यौहार भी आ रहे हैं जिन्हे लोग बेहतरीन तरिके से मना रहे हैं. अब आज और कल यानी 11 अगस्त और 12 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाने वाला है. इस दौरान कृष्ण जी की कई मूर्तियां बिक रहीं हैं जो बेहतरीन है. जी हाँ, इस दौरान जो मूर्तियां बिक रहीं हैं उनमे कृष्ण ने मास्क, कैप और फेस शील्ड पहनी हुई है. आप सभी को बता दें कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इस बार कृष्ण जन्माष्टमी पर नजारे बदले-बदले दिखाई दे रहे हैं. जी दरअसल यहाँ कृष्ण की मूर्तियां कहीं पीपीई किट और कोरोना कैप पहने हुए दिखाई दे रहीं हैं तो कहीं मास्क, कैप और फेस शील्ड के साथ नजर आ रहीं हैं. इस समय अब कृष्ण की मूर्तियों पर कपड़ों के अलावा अलग से लगे सुरक्षा के यह सारे इंतजाम लोगों को भा रहे हैं और सभी उनकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं. इस समय कान्हा की मूर्ति लेने गए भक्तों ने कान्हा की मूर्ति देखकर बात की. उनका कहना है कि 'कोरोना से बचाव के लिए संदेश देने का इससे अच्छा और कोई माध्यम नहीं हो सकता.' वहीं एक दुकानदार कहना है कि, 'लोगों को जागरुक करने के लिए उन्होंने भगवान कृष्ण की मूर्ति को पीपीई किट, मास्क, सर्जिकल कैप, फेस शील्ड और कोरोना कैप से सजाया है. इसका उद्देश्य लोगों तक एक संदेश पहुंचाना है.' इसके अलावा एक वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि, 'भगवान की मूर्तियों के जरिए सामाजिक रूप से संदेश देने का काम वह पहले भी कर चुके हैं. जैसे पहले न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के दौरान उन्होंने मूर्तियों के लिए हेलमेट तैयार कराए थे तो उसके पहले कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान खेल से संबंधित सामान भी छोटे आकार में तैयार कराया था.' भगवान श्री कृष्ण और गौ माता का संबंध, जानिए इस अद्भुत रहस्य के बारे में ? क्यों मोर के पंख को अपने मस्तक पर सजाते हैं श्री कृष्ण, जानिए इसका रहस्य ? CM YS जगन ने दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई