1- जय श्री कृष्ण! मंगल मूरत आपकी कृपा अपरम्पार; ऐसे श्री कृष्ण जी को, हम सबका नमस्कार! 2- इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए 3- मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है … करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है 4- नन्द के घर आनंद भयो , हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! 5- श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी , हे नाथ नारायण वासुदेवा , एक मात स्वामी सखा हमारे , हे नाथ नारायण वासुदेवा.. 6- गोकुल में जिसने किया निवास, उसने गोपियों के संग रचा इतिहास , देवकी-यशोदा जिनकी मैया , ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया! 7- कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे , चरणों में बैठा के तार दे… 8- श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी , हे नाथ नारायण वासुदेवा , एक मात स्वामी सखा हमारे , हे नाथ नारायण वासुदेवा। 9- कृष्णा जिनका नाम , गोकुल जिनका धाम , ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम 10- राधा की भक्ति, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद और गोपियों का रास, सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।