1- देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी हैं, माखन की हांडी ने फिर मिठास बड़ाई हैं कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी, वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी 2- गाय का माखन, यशोधा का दुलार, ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार। सावन की बारिश और भादों की बहार, नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार। 3- लोगो की रक्षा करने एक उंगली पर पहाड़ उठाया उसी कन्हैया की याद दिलाने जन्माष्टमी का पावन दिन आया 4- कन्हैया की महिमा कन्हैया का प्यार कन्हैया में श्रद्धा कन्हैया से संसार मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार 5- प्रेम से कृष्णा का नाम जपो दिल की हर इच्छा पूरी होगी कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी 6- माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिटटी की खुशबु, बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार 7- “गोकुल में जिसने किया निवास, उसने गोपियों के संग रचा इतिहास, देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया! 8- “जय श्री कृष्णा! मंगल, मूहं आपकी कृपा अपरम्पार, ऐसे श्री कान्हा जी को, हम सबका नमस्कार! 9- “छोटी छोटी गैयाँ छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मैदान गोपाल…!!” 10- आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को, आओ मिलकर करें उनका गुणगान! जो सबको राह दिखाते हैं, और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!