प्रकाश चंद गुर्जर की आवाज में जन्मया जन्मया कृष्णा जी सॉन्ग श्री कृष्णा जी का एक राजस्थानी भजन हैं. इस गीत के निर्माता गोपाल सैनी व निर्देशक बाबूलाल सैनी हैं. मारवाड़ी एल्बम का सॉन्ग अल्फ़ा म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं. बता दें कि इस एल्बम गीत के लेखक बीरबल सिंह साईवाड हैं. krishna janmasthami 2018 : सालों बाद बना रहा है जन्माष्टमी पर यह दुर्लभ संयोग भगवन श्री कृष्णा का जन्म होने के बाद माता देवकी और पिता वाशुदेव ख़ुशी में छाए हुए हैं और नीले गगन से तेज बारिश की बौछार भी हो रही हैं. श्री कृष्णा की लीला होने पर जेल के ताले भी खुल गए हैं और पिता वाशुदेव अपने पुत्र को साथ लिए हुए गोकुल की तरह प्रस्थान कर रहे हैं. जन्म्या जन्म्या कृष्णा जी सॉन्ग लिरिक्स... जन्मया जन्मया जी कृष्णा जी (खुलग्या जेल का ताला) अरे जेल का ताला रे खुलगा जैल का टला जन्मया जन्मया जी कृष्णा जी (खुलग्या जेल का ताला) गढ़ मथुरा की जेल में जी जन्मया कृष्णा मुरार देवकी और वाशुदेव के छाई खुशी अपार इंद्र राजा बरसे जोरा मोटा होगया चाहला रे जन्मया जन्मया जी कृष्णा जी (खुलग्या जेल का ताला) आकाश आवाज़ हुई थे मत दिल में घबराव उठा पालणो टाबर को थे गोकुल में घाल्याओ लीला न्यारी छे कृष्णा की सोगा पहरो देवाल्या जन्मया जन्मया जी कृष्णा जी (खुलग्या जेल का ताला) गोकुल में जा नंद बाबा ने कहदी सारी बात थारो टाबर समझ पालज्यो राखो सिर पर हाथ होगा वाशुदेव जी राज़ी दुख होगया टाला रे जन्मया जन्मया जी कृष्णा जी (खुलग्या जेल का ताला) बीरबल सिंह प्रकाश चन्द की जोड़ी आलीशान अल्फ़ा कैसेट्स में कृष्णा का खूब करा गुणगान जग में कौन किसी ने मारे सबका राम रखवाला जन्मया जन्मया जी कृष्णा जी (खुलग्या जेल का ताला) यह भी पढ़ें... KRISHNA JANMASTHAMI 2018 : 'कान्हा' जैसा वर पाने के लिए जन्माष्टमी पर करें इस मंत्र का जाप जन्माष्टमी 2018 : दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानिए किस दिन व्रत करना होगा शुभ जन्माष्टमी 2018 : राधा की चाहत है कृष्णा, उनके दिल की विरासत है कृष्णा...