मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है … करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है नन्द के घर आनंद भयो , हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की. शुभ जन्माष्टमी श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी , हे नाथ नारायण वासुदेवा , एक मात स्वामी सखा हमारे , हे नाथ नारायण वासुदेवा.. जय श्री कृष्ण नन्द के घर आनंद ही आनंद भयो ,जो नन्द के घर गोपाल आयो , जय हो मुरलीधर गोपाल की , जय हो कन्हिया लाल की Happy Janmashtami. गोकुल में जिसने किया निवास, उसने गोपियों के संग रचा इतिहास , देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया. शुभ जन्माष्टमी. होता है प्यार क्या ??? दुनिया को जिसने बताया …. दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया … आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है आया. हैप्पी बर्थडे कृष्ण जी. यह भी पढ़ें.... श्रीकृष्ण के जीवन से जुडी ये 3 बातें, बदल देंगी आपकी जिंदगी राधे -राधे जपो चले आएंगे बिहारी वृंदावन में रास रचाने