मध्य प्रदेश में जनता कर्फ्यू जारी, इन शहरों की गलियां रही सूनी

चीन से निकलने के बाद बहुत कम समय में भारत में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं. इस वायरस की वजह से लगातार संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं. बता दें की पीएम मोदी की अपील पर रविवार को जनता कर्फ्यू लगाया गया है. जिसका मध्य प्रदेश में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंदसौर, रतलाम, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, सिवनी ग्वालियर, बैतूल में सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. कोरोना वायरस को लेकर मध्य प्रदेश की सीमा सील की गई है, 7 जिलों में 2 से 3 दिन तक लॉकडाउन किया गया है. जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, ग्वालियर, बैतूल, बालाघाट में लॉक डाउन है.  लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है.

भोपाल पीएम मोदी की अपील के बाद राजधानी भोपाल की सड़कें सुनसान हैं. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. बजार बंद कर दिए गए हैं. साथ ही अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है. साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का भरपूर असर इंदौर में भी नजर आ रहा है,  रजवाड़ा  एमजी रोड सहित सभी मार्केट बंद हैं.

खंडवा बता दें की खंडवा में भी जनता कर्फ्यू का ऐतिहासिक असर देखने को  मिल रहा है. लोग  खुद ही अपने आप को घर मे महफूज़ समझते देश के साथ खड़े हैं और कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हैं. बाजार की मुख्य सड़कें तो विरान है, गलियों में भी कोई नहीं दिख रहा है. लोग अपने घर मे रहकर ही सामूहिक गीत,संगीत और अंतक्षणि खेलकर समय का आनंद ले रहे है.इनका मानना है कि आज अपने आप को नियंत्रित कर लिया तो निश्चित ही कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है.

Kundali Bhagya : प्रीता के सामने आया माहिरा का सच

महाराष्ट्र: आखिर 'जनता कर्फ्यू' पर क्यों चुप हैं सीएम उद्धव ठाकरे?

अशोक लेलैंड और निसान का गठबंधन रहा असफल , कंपनी ने अलग से पेश की LCV वाहन

Related News