लोकसभा चुनाव: अरुणाचल प्रदेश के लिए जद(एस) ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

ईटानगर : 2019 लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, सभी राजनितिक पार्टियां अपने अपने चुनाव प्रचार और तैयारियों में जुट गए हैं।  वहीं इस बार लोकसभा चुनाव के साथ कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इन राज्यों में अरुणाचल प्रदेश का नाम भी आता है। इसी क्रम में अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल (सेक्युलर) ने 11 प्रत्याशियों और लोकसभा चुनाव के लिए एक प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। 

परिकर के निधन के बाद, अब गोवा सीएम पद के लिए शुरू हुई खींच तान

उल्लेखनीय है कि जद(एस) पहली मर्तबा अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव और प्रदेश में दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रोकोम अपांग ने रविवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करते हुए ऐलान किया कि पूर्वोत्तर के लिए जद(एस) के संयोजक पूर्व सीएम गेगोंग अपांग ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग-यिंगकियोंग सीट से चुनावी रण में उतरेंगे।

एयर स्ट्राइक पर भाजपा नेता का बड़ा बयान, कहा थोड़ी देर और रुकते तो लाहौर में भी तिरंगा होता

जद(एस) ने 39 वर्षीय बौद्ध भिक्षु और तवांग जिले में बड़े बांधों के विरुद्ध आंदोलन में अग्रणी रहे लामा लोब्स्यांग ग्यात्सो को सीएम पेमा खांडू के खिलाफ मुक्तो विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। वर्ष 2004 के बाद पहली बार मुक्तो विधानसभा सीट पर मतदान होगा। अरुणाचल पूर्व संसदीय सीट पर जद(एस) के प्रत्याशी बांदेय मिली होंगे। अरुणाचल प्रदेश में 60 सदस्यीय विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर एक साथ 11 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा।

खबरें और भी:-

ऑस्ट्रेलिया: कार लेकर मस्जिद के गेट में जा घुसा शख्स, नमाज़ियों को कहे अभद्र शब्द

लोकसभा चुनाव: 7 सीटों के प्रस्ताव पर गुस्साईं मायावती, कांग्रेस को जमकर घेरा

भाजपा कार्यालय लाया गया सीएम पर्रिकर का पार्थिव शरीर, पीएम मोदी भी पहुंचेंगे

 

Related News