लंदन एयरपोर्ट पर जापानी पायलट मिला नशे की हालत में, जरूरत से ज्यादा पी रखी थी शराब

लंदन: विदेशों में शराब के बढ़ते चलन का असर अब हवाई सफर पर भी पड़ने लगा है। हाल में सामने आई ​एक रिपोर्ट के अनुसार जापान एयरलाइंस का पायलट विमान को नशे में उड़ाने जा रहा था। लेकिन विमान उड़ाने से पहले ही पायलट को हिरासत में ले लिया गया। जानकारी के अनुसार बता दें कि फ्लाइट को लंदन से टोक्यो जाना था और इस विमान के पायलट ने निश्चित मात्रा से करीब दस प्रतिशत अधिक शराब पी रखी थी। 

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद के दो साल बाद आने पर स्वागत की तैयारी जोरों पर

लंदन में पकड़े गए इस पायलट की गलती पर जापान एयरलाइंस ने इसके लिए माफी मांगी है। यहां बता दें कि जापानी पायलट कत्सुतोशी जित्सुवावा जब बस से रनवे पर खड़े विमान के पास जा रहे थे तभी बस के ड्राइवर द्वारा देखा गया कि वह शराब के नशे में है और बस में बैठने के दौरान ड्राइवर को पायलट के मुंह से शराब की काफी गंध आ रही थी। वहीं इसके बाद जब पायलट के खून की जांच की गई तो सामने आया कि खून में तय मात्रा से ज्यादा शराब के अंश हैं।

श्रीलंका में नहीं सुलझ रहा राजनैतिक संकट, अमेरिका बोला- जरूरी संवैधानिक प्रक्रिया करे पालन

  गौरतलब है कि जापान एयरलाइंस के पायलट द्वारा की गई इस गलती से लंदन एयरपोर्ट पर माहौल कुछ गर्मा गया था। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद जापान एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर अपने पायलट की हरकत के लिए माफी मांगी है। बयान में कहा गया है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और रहेगी। भविष्‍य में ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए सख्‍त कदम उठाए जाएंगे। 

खबरें और भी 

मास्टर कार्ड कॉर्पोरेशन ने अमेरिकी सरकार से की पीएम मोदी की शिकायत

इंडोनेशिया : दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद, जल्द पता चलेगी हादसे की मुख्य वजह

पाकिस्तान: आसिया बीबी हुई ईशनिंदा के आरोपों से बरी, गर्माया माहौल

Related News