घटती जनसंख्या को लेकर चिंतित है यह देश, भरपाई के लिए लेते हैं पुतलों का सहारा

आज के समय में एक ओर जहां दुनिया में कई देश तेजी से बढ़ रही आबादी को लेकर बेहद ही चिंतित हैं तो वहीं दुनिया में एक खास गांव भी मौजूद है, जहां महज 27 लोग ही निवास करते हैं और इस अनोखे गांव में इतने कम लोग हैं कि यहां ज्यादातर इलाके हमेशा खाली ही रहते हैं और लोगों को काफी अकेलापन भी इस दौरान महसूस होता है. 

दूसरी ओर इस अनोखे गांव के लोगों ने अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए ऐसा तरीका निकाला है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यह आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां लोग अपना सूनापन दूर करने के लिए घरों के बाहर पुतलों को रखा करते है और आइए आकर से इन्हे खलीपलन या अकेलापन महसूस नहीं होता है. 

आपसे हम बात कर रहे हैं जापान की, जहां बीते कुछ सालों में जनसंख्या में काफी गिरावट देखने को मिली है. यहां शहरों से लेकर गांवों में, हर जगह आबादी काफी कम हुए जा रही है और जापान का एक गांव ऐसा भी है जहां सिर्फ कुल 27 लोग ही हैं. ख़ास बात यह है कि जापान के शिकोकू टापू पर यह गांव बसा हुआ है. वहीं कहा जाता है कि यहां एक भी बच्चा नहीं है इसलिए यहां के लोगों ने क्लासरूम में भी बच्चों के पुलते बनाकर रखे हुए हैं. 

इस शख्स के पास है ऐसी ताकत, पोस्टर की चीज़ें कर देता है जीवित

इन स्थानों पर खुद को रोक नहीं पाते हैं भारतीय, कहते हैं थोड़ा और, जानिए पूरी लिस्ट

यहां 20 लाख बिल्लियों को उतारा जाएगा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला ?

मालिक को बचाने के लिए कोबरा से भिड़ा कुत्ता और फिर..

Related News